NCR

दलित साहित्य अकादमी ने भी बाबा साहेब को किया नमन


गुडग़ांव। हरियाणा दलित साहित्य अकादमी द्वारा जिले के गांव बेहरामपुर सैक्टर 73 क्षेत्र में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष रोहताश सिंह सिरोहिया व मेहर सिंह मेहंदिया ने बताया कि बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बाबा साहेब से जुड़े संस्मरण भी कार्यक्रम में शामिल लोगों से साझा किए गए। बाबा साहेब ने हर समाज के लिए संविधान में प्रावधान किया था, जिसका लाभ समाज को आज भी मिल रहा है। बाबा साहेब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अकादमी से जुड़े नवनीत तंवर, शिव कुमार, हरिचंद सिंघल, श्रीभगवान, सुषमा रानी, बलदेव तंवर, अशोक कुमार दहिया, बने सिंह सिरोहिया, शक्ति कुमार, राज कुमार, सरस्वती, संदीप, कमलेश देवी आदि शामिल रही।

Comment here