NCR

राष्ट्रपति चुनाव के मतदान को लेकर साईबर सिटीवासियों में बनी रही जिज्ञासा मतदान की पल-पल की जानकारी लेने में उत्सुक दिखाई दिए शहरवासी

गुडग़ांवIसोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पूरे दिन साईबर सिटी में चर्चाएं होती रहीं। सोमवार को संसद भवन व राज्यों की विधानसभाओं में महामहिम राष्ट्रपति पद के लिए सांसदों, विधायकों ने मतदान किया। मतदान को लेकर राजनीति में रुचि रखने वाले लोग पल-पल की खबर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लेते दिखाई दिए। जानकारों का कहना है कि पूरे देश के करीब 4 हजार 800 विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे। जानकारों का कहना है कि मतों के गणित में पक्ष-विपक्ष के बीच बने बड़े फासले को देखते हुए राजग उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का देश की अगली राष्ट्रपति चुना जाना निश्चित ही है।

जानकारों का कहना है कि आदिवासी समुदाय से पहली महिला द्रोपदी मुर्मू हैं जो राष्ट्रपति के पद पर आसीन होने जा रही हैं। विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपना चुनाव प्रचार पूरे जोरोशोरों से किया लेकिन विपक्ष एकजुट न होने के कारण यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति के पद पर नहीं पहुंच पाएंगे। शहरवासी राष्ट्रपति के चुनाव की जानकारी लेने के लिए सोशल मीडिया, टीवी आदि से चिपके रहे। जानकारों का कहना है कि आगामी 21 जुलाई को मतगणना होगी और 25 जुलाई को निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है। इसलिए 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Comments (17680)