गुडग़ांवI प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। प्रदेश के विधायकों व अन्य गणमान्यों को भी अपराधियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। मेवात के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि अपराधियों को किसी का भी भय नहीं है। डंपर से कुचलकर हत्या करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। यह मांग जिला बार अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अरुण शर्मा ने प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा मेवात में पुलिस पर हमला करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अपराधी पहले भी बहुत बार पुलिस पर हमला कर अपराधियों को भगाने में सफल हुए हैं।
खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि अब पुलिस अधिकारी की भी हत्या करने से वे चूक नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि आज प्रदेश में खनन माफिया, शराब व भू माफिया, गौतस्कर, लूटपाट, हत्या, डकैती करने वाले गिरोहों का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की जनता इस सबको लेकर बड़ी चिंतित है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराती जा रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे अपराधियों व गिरोहों से सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए। प्रदेश के खनन मंत्री को खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अपराधियों में सरकार का खौफ बरकरार रह सके और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाए, अन्यथा जनता का
प्रदेश सरकार से विश्वास उठ जाएगा।
Comment here