गुरुग्राम। भ्रष्टाचार उन्मूलन व सामाजिक कार्यों में जुटी सामाजिक संस्था क्राईम रिफॉर्मर एसोसिएशन ने कार्य क्षेत्र का हरियाणा के अलावा उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी विस्तार किया हुआ है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि संस्था पिछले कई वर्षों से गुडग़ांव सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सामाजिक कार्यों में जुटी है और संस्था ने अपना विस्तार उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में भी किया हुआ है, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान कराकर उन्हें स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसी क्रम में संस्था की गाजियाबाद जिले की अध्यक्ष दीपशिखा माहेश्वरी की अगुवाई में संस्था का प्रतिनिधिमंडल क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित पुलिस स्टेशन प्रभारी से मिला और उन्हें क्षेत्र में फैल रहे अपराधों को रोकने के लिए ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में जानकारी दी गई कि क्षेत्र में अपराधी विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्रवासियों को परेशान कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होता जा रहा है। दीपशिखा का कहना है कि थाना प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने संस्था के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि संस्था जनहित के मुद्दों को उठा रही है। जिससे संस्था बधाई की पात्र है। प्रतिनिधिमंडल में किशोर डटवानी, पुष्पा पांडे, अंजू, संजू यादव, रवि गुप्ता, गीता आदि शामिल रही।