गुडग़ांव। अर्बन एस्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (ऊर्वा) की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सैक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में ऊर्वा के अध्यक्ष धर्मसागर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए और सैक्टर 4/7 के निवासियों की समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की गई। इस बॅैठक में नगर निगम के अधिकारी भी शामिल रहे। ऊर्वा ने अधिकारियों से आग्रह किया कि क्षेत्र की सडक़ टूटी हुई है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धर्मसागर का कहना है कि अधिकारियों ने बताया कि मकान नंबर एक से मकान नंबर 70 तक जो सडक़ टूटी हुई है, उसका एस्टीमेट पास हो गया है और ठेकेदार को बनाने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
बैठक में ठेकेदार भी मौजूद रहा और अधिकारियों ने ठेकेदार को आदेश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर इस सडक़ का निर्माण कराया जाए। ठेकेदार ने आश्वस्त किया कि इस सप्ताह कार्य शुरु करा दिया जाएगा। पार्कों के रखरखाव, डे्रनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह भी नगर निगम के अधिकारियों से किया गया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही करा दिया जाएगा। ऊर्वा ने अधिकारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अब क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
Comment here