NCR

हर किसी को अपने जीवन में एक छात्र की तरह करना चाहिए व्यवहार : मल्लिकार्जुन राव


गुडग़ांव। शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने दूसरे दीक्षांत समारोह का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को उपाधि प्रदान की गईं। कुलपति डा. युजूलु मैदुरी का कहना है कि दीक्षांत समारोह में जीएमआर गु्रप के चेयरमैन मल्लिकार्जुन राव शामिल हुए।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी को अपने जीवन में एक छात्र की तरह व्यवहार करना चाहिए और उसके भीतर हमेशा सीखने और जानने की ललक व मानवता होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को आराम की जिंदगी से बाहर आकर प्रतिकूल स्थिति में काम करने की क्षमता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। रोनी स्कू्रवाला ने छात्रों से 6 सुपर स्किल्स क्लैरिटी, कनेक्ट, कनविक्शन, क्यूरोसिटी, चेंज एवं च्वाइस साझा किए। उन्होंने कहा कि इन 6सी को विकसित करना चाहिए।

कुलाधिपति आनंद महिंद्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यहां टेक्नोलाजी केवल मानवता के विस्तार के लिए है न कि इसकी जगह लेने के लिए। उन्होंने टेक्नोलाजी का उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को विनीत नय्यर, टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी, मोहित जोशी आदि ने भी संबोधित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।