NCR

बाल श्रमिकों के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर कन्वेंशन का हुआ आयोजन


संस्थाओं का प्रतिनिधिमंडल एक मार्च को उपायुक्त को देगा ज्ञापन
गुडग़ांव।
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) व युवा संगठन एआईडीवाईओ द्वारा संयुक्त रुप में कमला नेहरू पार्क में बाल श्रमिकों के हक में सशक्त कानून बनाने व उन पर बढ़ती कू्ररता के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान लागू कराने के लिए एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया। संस्था के जिला सचिव श्रवन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह शामिल हुए। राजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों गुडग़ांव में एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा घरेलू काम के लिए भेजी गई झारखण्ड राज्य की एक अप्रवासी लडक़ी के साथ दंपती ने जिस तरह के दमनकारी व अमानवीय अत्याचार किए हैं, वे रोंगटे खड़े करने वाले हैं।

संस्था प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जहां बच्ची को न्याय दिलाया जाए, वहीं ऐसे कारगर व ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। महिलाओं व युवतियों के प्रति आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है जो समाज के लिए ठीक नहीं हैं। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि प्रदेश में सामाजिक ताना-बाना बेहतर बना रहे। श्रवण कुमार ने बताया कि कन्वेंशन में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें 5 सदस्य घरेलू कामगार हित्त पोषक कमेटी का गठन किया गया और फैसला लिया गया कि आगामी एक मार्च को प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को इस संबंध में ज्ञापन भी देगा। कन्वेंशन में संस्था के बजीर सिंह, बलवान सिंह, मुरली कुमार, रंजू सिंह, मंजू आदि शामिल रही।

Comments (1)

Comment here