NCR

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर एआईडीवाईओ आज करेगा कन्वेंशन का आयोजन


गुडग़ांव। बाल श्रमिकों के हक में सशक्त कानून बनाने, उन पर बढती कू्ररता के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान लागू कराने के लिए तथा ऐसे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) गंभीर होता दिखाई दे रहा है। बाल श्रमिकों के प्रति बढ़ती क्रूरता को लेकर संगठन धरना प्रदर्शन आदि भी करता आ रहा है। संगठन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। संगठन के सचिव श्रवण कुमार व बजीर सिंह ने बताया कि आज शनिवार को कमला नेहरु पार्क में बाल श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है। कन्वेंशन में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। इसके लिए संगठन पिछले कई दिनों से जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है। श्रवण कुमार का कहना है कि गुडग़ांव में एक प्रवासी घरेलू कामगार बच्ची के साथ पिछले दिनों अमानवीय कृत्य किया गया था। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी अमानवीय कृत्य की घटनाओं मे वृद्धि हो रही है। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसी सबको लेकर यह कन्वेंशन आयोजित की जा रही है। बलवान सिंह का कहना है कि अपराधी की कोई जाति या कोई धर्म नहीं होता। कन्वेंशन में इन अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने तथा ऐसे तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श कियाज जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो।

Comment here