NCR

कंपास ने गुड़गांव में अपने तीसरे डवलपमेंट सेंटर का किया शुभारंभ

गुड़गांव। विदेशों में सूचना प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी व रियल एस्टेट क्षेत्र में कार्यरत अर्बन कंपास इंक प्रतिष्ठान ने सोमवार को गुडग़ांव में अपना तीसरा डवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) का शुभारंभ किया है। यह केंद्र विश्व में जहां छठा केंद्र होगा, वहीं अमेरिका के बाहर यह तीसरा इंटरनेशनल डवलमेंट सेंटर होगा।

प्रतिष्ठान के वरिष्ठ निदेशक अनुज माथुर ने बताया कि प्रतिष्ठान का पहला आईडीसी हैदराबाद व दूसरा बैंगलुरु में है। गुडग़ांव में खोला गया केंद्र नवप्रवर्तन व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कुशल प्रतिभाओं की मदद से डाटा, एआईएमएल और क्लाउड का उपयोग करते हुए अत्याधुनिक सोल्यूशंन विकसित करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान कंपास ने 1.4 अरब डॉलर का कारोबार किया है, जो गत वर्षों की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक है।

प्रतिष्ठान ने अमेरिका में 250 अरब डॉलर मूल्य के मकान के सौदे किए। अमेरिका के रियल एस्टेट बाजार में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपास ने हासिल की है। उन्होंने बताया कि कंपास इंडिया डवलपमेंट सेंटर्स पर प्रतिष्ठान की प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने का जिम्मा है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व इस क्षेत्र में पहचान रखने वाले गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।

Comment here