आमजन परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान
गुडग़ांव। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। हालांकि नगर निगम द्वारा बड़ी संख्या में नगर निगम के सभी जोन में सफाई कर्मी भी तैनात किए हुए हैं, लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव और उनकी लापरवाही के कारण शहरवासियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीचोंबीच स्थित गुरुद्वारा के सामने सब्जी मंडी का तो और भी बुरा हाल है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार पर ही फलों व सब्जियों का कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। यह कूड़ा अब सडक़ तक भी पहुंच गया है। इसी कूड़े से गुजर कर खरीददारों को सब्जी खरीदने के लिए जाने पर विवश होना पड़ रहा है। इस कूड़े के आस-पास ही फलों की रेहडिय़ां भी लगी हुई हैं।
गंदगी में खड़ी इन रेहडिय़ों से ही लोगों को फल आदि खरीदने पड़ रहे हैं। इस गंदगी की ओर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का शायद ध्यान नहीं जा रहा है। सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालों का कहना है कि जब 3-4 दिन कूड़ा एकत्रित हो जाता है तो उसके बाद ही सफाईकर्मी कूड़ा उठाने के लिए आते हैं। उनका कहना है कि अब गर्मी का मौसम भी शुरु हो गया है। गर्मी के कारण कूड़े से दुर्गंध आनी शुरु हो गई है। ऐसे में उन्हें कारोबार करना भी मुश्किल हो गया है। उनकी दुकानदारी पर भी इस कूड़े का सीधा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है।
सब्जी मंडी में खरीददारी करने वाली महिलाओं का कहना है कि साईबर सिटी के नाम से मशहूर गुडग़ांव का क्या हाल हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सब्जी मंडी व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित किए जाने वाले कूड़े का प्रतिदिन निष्पादन होना चाहिए ताकि मंडी में सफाई व्यवस्था बनी रहे और लोग संभावित बीमारियों से भी बच सकें।


https://t.me/iGaming_live/4872
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.