गुडग़ांव-चार्टेड अकाउंटेंट्स के गत नवम्बर माह में आयोजित हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चार्टेड अकाउंटेंट्स की परीक्षाओं में गुडग़ांव के युवक-युवतियां भी शामिल होते हैं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लेते हैं। चार्टेड काउंटेंट्स एसोसिएशन के स्थानीय अध्यक्ष नवीन गर्ग का कहना है कि फाइनल परीक्षाओं में गु्रप ए ने 21.39, गु्रप बी ने 18.61 उत्तीर्ण प्रतिशत
प्राप्त किया है। इनमें ऑल इंडिया टॉपर हर्ष चौधरी जिन्होंने 77.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शिखा जैन व रामेश्री ने 617, मानसी अग्रवाल ने 800 में से 613 अंक प्राप्त किए हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चार्टेड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के गु्रप ए में 21.19 उत्तीर्ण प्रतिशत व गु्रप बी में 24.44 पासिंग प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि करनाल की दीक्षा गोयल ने 800 में से 693 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर फस्र्ट रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार तुलिका श्रवण ने भी 677 अंक प्राप्त कर सैकेण्ड रैंक प्राप्त की है। सक्षम जैन ने 672 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में थर्ड रैंक प्राप्त की है। नवीन गर्ग ने उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे देश व विदेश में अकाउंटेंसी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे।
ZFrklcwbOh