गुडग़ांवI भाई-बहन के प्रेम एवं आस्था का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व वीरवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। अधिकांश लोगों ने वीरवार को जहां यह पर्व मनाया, वहीं आज शुक्रवार को भी काफी लोग इस पर्व को मनाएंगे। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 2 दिन मनाया जा रहा है। प्रात: से ही बहनों का अपने भाईयों के घर पहुंचना शुरु हो गया था। बहुत सी बहनें तो बीती रात ही अपने भाईयों के यहां पहुंच गई थी और उन्होंने रक्षाबंधन पर्व मनाने की तैयारियां भी पूरी कर ली थी। बहनों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने भाईयों को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। बाजारों में भी उत्सव जैसा माहौल बना रहा। विभिन्न प्रकार की राखियों से शहर का मुख्य सदर बाजार अटा दिखाई दिया। हालांकि बहनों ने पहले से ही राखियों की खरीददारी कर ली थी, ताकि उन्हें रक्षा बंधन के दिन बाजारों में न जाना पड़े। उधर हलवाईयों की दुकानों पर भी मिष्ठान आदि खरीदने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व मेट्रो स्टेशनों पर भी महिला यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। प्रदेश सरकार ने महिलाओं व बच्चों के लिए वोल्वो व एसी बसों को छोडकर अन्य बसों में रक्षाबंधन पर्व पर यात्रा निशुल्क करने की घोषणा की थी, लेकिन बसों की इंतजार में महिलाएं व उनके बच्चे खड़े दिखाई दिए। बसों में सवार होने के लिए उन्हें बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बसें भी अपने नियमित समय पर नहीं दिखाई दी। थक-हारकर इन महिलाओं को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। उधर जिला प्रशासन ने भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मेट्रो स्टेशनों, सार्वजनिक स्थानों, शहर के मु⪁य बाजारों व मॉल्स के आस-पास भी पुलिसकर्मी तैनात किए हुए थे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। सबकुछ मिलाकर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से संपन्न हो ही गया।
Comment here