गुडग़ांव- प्रिंस हत्याकांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने सोमवार को सुनवाई निश्चित की हुई थी। मामले की सुनवाई शुरु हुई तो आरोपी भोलू की ओर से जस्टिस बोर्ड के समक्ष आग्रह किया गया कि आरोपी के अधिवक्ता कहीं व्यस्त हैं, इसलिए मामले की सुनवाई में वह शामिल नहीं हो पाएंगे। और अन्य तारीख देने का आग्रह किया गया। जिसे जस्टिस बोर्ड ने स्वीकार करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए आज 4 अक्तूबर की तारीख निश्चित कर दी है। यानि कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड इस मामले में आज सुनवाई करेगा।
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पीजीआई रोहतक के मनोचिकित्सकों की गठित की गई कमेटी अपनी रिपोर्ट पिछली तारीख पर प्रस्तुत कर चुकी है। गत शनिवार को बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों ने अपने बंद चैंबर में आरोपी भोलू से उसकी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए कई घंटे काउंसलिंग भी की थी। बताया जाता है कि मनोचिकित्सकों की गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट में घटना के समय की आरोपी की मनोस्थिति के बारे में कुछ अधिक स्पष्ट नहीं है। हालांकि आरोपी अब बालिग हो चुका है। संभवत: आज ही खुलासा हो पाएगा कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड आरोपी के बालिग होने या नाबालिग होने के रुप में सुनवाई करता है कि नहीं। इस पर ही दोनों पक्षों की निगाहें टिकी हुई हैं।
Comment here