गुडग़ांव: नेहरू युवा केंद्र द्वारा जैकबपुरा क्षेत्र में मे कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्र के उपनिदेशक कृष्णलाल पारचा ने बताया कि कार्यशाला में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। शिक्षाविदों डा. सुशील कुमार, मीना, रामकिशन, नवीन कुमार आदि ने कैरियर ऑप्शन, व्यावसायिक शिक्षा, सम्प्रेषण एवं कौशल दक्षता एवं मानसिक स्वास्थ्य के मह्त्व आदि विषयों की जानकारी युवाओं को
देते हुए सही विकल्प के चुनाव के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया।
शिक्षाविदों ने कहा कि आज के समय में केवल डिग्री लेना ही पर्याप्त नहीं अपितु सभी को किसी न किसी तरह का स्किल भी जरूर सीखना चाहिए। केंद्र सरकार की स्किल आधारित ट्रेनिंग कार्यक्रमों से युवाओं को अवगत कराया गया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में केंद्र से जुड़ी ममता धवन, मनीषा आदि का सहयोग रहा।
Comment here