NCR

उडऩखटोले में दुल्हन की हुई विदाई

गुडग़ांव- हरियाणा प्रदेश देश का संपन्न प्रदेश माना जाता है। प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी अच्छी है, तभी तो वे विवाह-शादियों व अन्य उत्सवों पर खुलकर खर्च करते हैं, ताकि समाज व क्षेत्र में उनकी पहचान कायम रहे। जिला अदालत में वकालत
कर रहे अधिवक्ता बीएस चौधरी की चचेरी बहन मंजू की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई। अधिवक्ता का कहना है कि उनके पैतृक गांव नांगल चौधरी के कालवा गांव में शादी का आयोजन किया गया था। वर गौरव ने अपनी नवविवाहित पत्नी की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीण बड़े उत्साहित थे और उनका जमावड़ा लगा रहा। अधिवक्ता का कहना है कि हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी अच्छे संस्कार लेकर अच्छे घर जाए और उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो और दोनों घरों का नाम रोशन करे।
इसी को देखते हुए वर पक्ष ने भी वधू को उडऩखटोले से ले जाने का निर्णय लिया था।

Comment here