NCR

ब्रह्माकुमारीज ने एनएसजी कर्मियों को भी रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन

गुरुग्राम,। रक्षाबंधन पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के समापन पर जिले के मानेसर क्षेत्र स्थित देश की आंतरिक सुरक्षा में लगी राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर ब्रह्माकुमारीज ने एनएसजी के अधिकारियों व कर्मियों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की, वहीं राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।

दमदमा रोड व मारुति कुंज क्षेत्र के सेवा केंद्रों की प्रभारी बीके अंजुला का कहना है कि एनएसजी देश की ही नहीं, अपितु विश्व की सबसे बड़ी व भरोसेमंद सुरक्षा एजेंसी है। एनएसजी के कर्मियों ने देश की आंतरिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अपनी कुर्बानियां भी दी हैं। उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एनएसजी कर्मियों व अधिकारियों को रक्षासूत्र बांधकर उनसे और अधिक ऊर्जा से देश की सेवा करने का वचन लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसजी के अधिकारी व कर्मी भी शामिल रहे और उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज समाजसेवा में पिछले कई दशकों से प्रयासरत है और संस्था के कार्यक्रमों का लाभ मेडिटेशन व आद्यात्मिकता के रुप में आमजन को भी मिल रहा है।