NCR

रोटरी क्लब व जिला बार एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गुरुग्राम। रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम सिविल लाइंस द्वारा जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से सर शादीलाल हॉल में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवा अधिवक्ताओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब सिविल लाइंस की चेयरमैन व भाजपा नेत्री अधिवक्ता सुमन दहिया ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रुप से किया। उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। युवा अधिवक्ता अंकित शर्मा रक्तदान कर बड़े उत्साहित दिखाई दिए।

उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं से भी कहा कि उन्हें भी रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। 24 घंटे के भीतर किए गए रक्तदान की पूर्ति हो जाती है। इस कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पूर्व सचिव अधिवक्ता पंडित अरुण शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने रक्तदान करने वाले अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।