NCR

अग्रिपथ योजना का विरोध करने वालों से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

गुडग़ांवI युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए केंद्र सरकार ने अग्रिपथ योजना की घोषणा की है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना
का कई जगह जहां विरोध भी हो रहा है, वहीं अधिकांश लोग इस घोषणा की सराहना भी कर रहे हैं। क्योंकि अल्पायु में ही युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण मिल सकेगा और वे युवा सैनिक बनकर देश की सीमाओं की रक्षा भी कर सकेंगे। हालांकि गुडग़ांव में इस योजना को लेकर विरोध अन्य स्थानों की अपेक्षा कम ही रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हुए हैं।

सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात किया हुआ है ताकि उपद्रवी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न पैदा कर दें। रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। जीआरपी व आरपीएफ प्रभारियों द्वारा भी रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च कर जहां स्थिति का जायजा लेने में जुटी है, वहीं आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास भी पैदा किया है। क्षेत्र के समाजसेवी व डा.राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल का कहना है कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है ताकि यात्रियों व क्षेत्रवासियों में किसी प्रकार का भय व्याप्त न हो। जीआरपी व आरपीएफ प्रभारियों का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। समय रहते पुलिस कार्यवाही करेगी। गुडग़ांव रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलगाडिय़ों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है।

Comment here