आईआईएस स्टनर्स और द फैंटम टीमों ने की जीत हासिल
गुडग़ांव। वैश्विक स्तर पर इंश्योरेंस एवं एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अग्रणी सन लाइफ की स्थानीय इकाई सन लाइफ एशिया सर्विस सेंटर इंडिया (एएससीआई) ने सन लाइफ प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के फाइनल मैच का आयोजन गुडग़ंाव स्थित बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में किया, जिसमें पुरुषों की टीम इंडीविजुअल इंश्योरेंस सर्विसेज (आईआईएस) स्टनर्स और महिलाओं की टीम द फैंटम ने जीत हासिल की।
एएससीआई के प्रबंध निदेशक तरुण सरीन का कहना है कि फरवरी के मध्य में शुरु हुए इस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठान के विभिन्न विभागों के पुरुष व महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कुल 35 टीमें बनाई गई थीं। 100 से अधिक महिला कर्मचारियों ने इस आयोजन आयोजन में भाग लिया। उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी देते हुए कहा कि खेल की असली भावना मात्र जीत के रोमांच में ही नहीं छिपी है, अपितु इसके साथ-साथ खिलाडिय़ों के सहयोग एवं नेतृत्व की क्षमता भी विकसित होती है।
प्रतिष्ठान की ही अर्चना वर्मा ने कहा कि महिला कर्मचारियों ने भी खेलों में जबरदस्त उत्साह दिखाया है। महिला कर्मचारियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रहें और अपना कार्य सुचारु रुप से अधिक लगन के साथ कर सकें। पुरुस्कार पाकर खिलाड़ी बड़े उत्साहित दिखाई दिए। इस अवसर पर उनके परिजन, प्रतिष्ठान के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?