NCR

कलाकारों ने नाटक निषादराज गुह में रामभक्ति की नाट्य की प्रस्तुत


गुडग़ांव। हरियाणा कला परिषद द्वारा गांधी शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न प्रदेशों के हस्तशिल्प कला उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। मेले में आने वाले लोग इन स्टॉल से अपनी जरुरत का सामान आदि भी खरीद रहे हैं। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन का कहना है कि मेले में आए लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए परिषद ने देश के विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों को भी उनकी प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया हुआ है। ये कलाकार प्रतिदिन अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोर रहे हैं।

परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में मंचित नाटक में मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा निषादराज गुह की नाट्य लीला प्रस्तुत की गई। भगवान राम के बाल्यकाल, वाल्मिकि आश्रम, वन भ्रमण और अपने बाल सखा के साथ बिताए बचपन के वे क्षण जिसमें भवगवान श्रीराम के प्राणों की रक्षा बालक निषाद ने हिंसक जीव शेर के साथ लड़ाई कर बचाई थी और दशरथ ने इस क्षण निषाद को अपना 5वां पुत्र कहा था। वहीं केवट की जि़द पर न झुकने वाले विष्णु भी राम अवतार में केवट के प्रेम के सम्मुख नतमस्तक हो गए। कलाकारों ने इन सभी दृश्यों का बड़ा सजीव मंचन किया। कलाकारों की वेशभूषा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

Comments (1)

  1. Results from the few earlier studies that examined the relationship between IVF treatment and risk of ovarian cancer have been conflicting as well, with some reporting no link between IVF treatment and ovarian cancer risk 41 44, while others found an increased risk of ovarian cancer in IVF users 45 47 buy cheap cytotec

Comment here