NCR

रबीन्द्र संगीत प्रस्तुत कर कलाकारों ने श्रोताओं को कर दिया मंत्रमुग्ध


गुडग़ांव। रविंद्र संगीत देश ही नहीं, अपितु विश्व में काफी प्रसिद्ध है। आज भी इस संगीत के प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। आमजन को रविंद्र संगीत से रविंद्र संगीत से परिचित कराने के लिए एनसीआर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने कार्यक्रम में पहुंचे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रख्यात कलाकार और एसपीसीक्राफ्ट के संस्थापक सुजॉय प्रसाद चटर्जी ने वांडरर्स फुटप्रिंट्स दि ट्रैवेल बुटीक के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रख्यात रबीन्द्र संगीत गायक श्रोवोंती बसु बंदोपाध्याय ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार मुख्य अतिथि तथा अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता अर्पिता चटर्जी विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुई। कार्यक्रम में भारतीय कथक कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित शोवना नारायण, प्रख्यात ओडि़सी व्याख्याता शैरोन लोवेन, पूर्व राजदूत भसवती मुखर्जी, प्रख्यात इतिहासकार, शास्त्रीय गायिका और लेखक डा. रेबा सोम, कोरियोग्राफर विद्युन सिंह आदि भी शामिल रही।

वांडरर्स फुटप्रिंट्स की संस्थापक पार्बती भट्टाचार्य ने बताया कि रबींद्र दसंगीत आज के तनाव भरे दौर में एक ताजी हवा का झौंका के समान है। सुजॉय प्रसाद चटर्जी ने कहा कि कोलाहल के इस दौर में हम शांति और मानवता की दिशा में प्रयासरत रहते हैं। जिसमें रबींद्र संगीत की भूमिका महत्वपूर्ण है। रबींद्रनाथ टैगोर के गीतों की प्रस्तुतियां भी कलाकारों ने दी। बड़ी संख्या में श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।