गुडग़ांवI तालमेल कमेटी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि कल शनिवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स की लंबित मांगों को लेकर कैथल में प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री कमलेश ढांडा के आवास का घेराव किया जाएगा। यूनियन की जिला सचिव सरस्वती ने बताया कि आंगनवाड़ी की कुछ कर्मियों को सरकार ने टर्मिनेट किया हुआ है। उनकी बहाली को लेकर सरकार से यूनियन आग्रह करती रही है, लेकिन सरकार ने टर्मिनेट किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों को आज तक भी बहाल नहीं किया है।
उनका कहना है कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि आंदोलन के दौरान टर्मिनेट किए गए वर्कर व हैल्परों को जहां बहाल किया जाए, वहीं उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को भी वापिस लिया जाए और उन्हें हड़ताल के समय का पूरा मानदेय भी दिया जाए। सरकार से यह मांग भी है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स से पदोन्नत कर जो सुपरवाईजर बनाए गए हैं, उनके खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए। उनका कहना हे कि प्रदेश की मंत्री के आवास पर जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा और गुडग़ंाव तथा अन्य जिलों से भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। श्रमिक नेता कामरेड सतबीर सिंह, शारदा देवी, कृष्णा यादव, सरला, सरोज, सुशील, निर्मल, कमलेश आदि ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कल कैथल में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना
पूरा सहयोग दें।
Comment here