गुडग़ांव। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का यही उद्देश्य रहा है कि प्रदेश की जनता को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे स्वस्थ रहकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली बच्चों में पनपने वाली विभिन्न बीमारियों के लिए भी अभियान चलाया हुआ है। स्कूलों में जाकर ही स्वास्थ्य विभाग कर्मी छात्राओं को अपने ही सामने औषधियों का सेवन करा रहे हैं, ताकि वे विभिन्न बीमारियों से बच सकें। इसी क्रम में जिले के कार्टरपुरी गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने छात्रों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट उपलब्ध कराई, ताकि वे पेट में पनपने वाले कृमियों से बच सकें।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने छात्रों को विभिन्न बीमारियों के बारे में भी जागरुक करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वच्छ जल का सेवन करें और बचे हुए भोजन को ग्रहण करने से परहेज करें, तभी वे स्वस्थ रह सकते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने छात्रों की जिज्ञासा का भी समाधान किया। इस कार्य को संपन्न कराने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी बड़ा सहयोग रहा।
Comment here