NCR

एटक का प्रतिनिधिमंडल मिला प्रदेश के श्रमायुक्त से 21 जून को प्रबंधन व श्रमिकों की होगी बैठक

गुडग़ांवI  जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद कई माह से लंबित पड़े हुए हैं। श्रमिक संगठन कंपनी प्रबंधनों पर आरोप लगाते रहे हैं कि प्रबंधन जानबूझकर लंबित पड़े विवादों का समाधान नहीं करना चाहती। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है और औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक शांति व्याप्त होने का अंदेशा भी हो गया है। इसी सबके समाधान के लिए श्रमिक संगठन एटक का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह घनघस की अध्यक्षता में प्रदेश के श्रमायुक्त से मिला और उन्हें विभिन्न संस्थानों में चल रहे श्रमिक विवादों से अवगत कराया। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में मुंजाल शोवा, उद्योग विहार व आईएमटी मानेसर के श्रमिक व यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इसी प्रकार नपीनो ऑटो, रीको ऑटो के श्रमिक प्रतिनिधि भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर श्रमायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

अनिल पंवार ने बताया कि मुंजाल शोवा, नपीनो ऑटो व रीको ऑटो के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए श्रमायुक्त ने आगामी 21 जून की तारीख निश्चित कर दी है। प्रबंधन व श्रमिकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है ताकि लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। श्रमिक नेता का कहना है कि श्रमिकों की समस्याओं को श्रमायुक्त ने बड़े ध्यान से सुना और उनका समाधान कराने का आश्वासन भी दिया है। दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक का आयोजन करने के जो आदेश श्रमायुक्त ने दिए हैं उससे लगता है कि अब श्रमिकों की लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक शांति प्रभावित नहीं होगी। प्रतिनिधिमंडल में उक्त तीनों प्रतिष्ठानों के श्रमिक प्रतिनिधि शामिल रहे।

Comment here