NCR

प्रदेश के श्रमायुक्त के साथ हुई बैठक में नहीं निकल सका श्रमिकों की समस्याओं कोई समाधान, एटक का प्रतिनिधिमंडल मिला विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लगाई गुहार, श्रमिकों को दिलाएं न्याय

गुडग़ांवI जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में पिछले काफी समय से श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। श्रमिक यूनियनें संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों पर हठधर्मिता के आरोप लगाती रही हैं कि प्रबंधन जानबूझकर लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती। श्रमिक संगठन एटक पीडि़त श्रमिकों के विवादों का समाधान करने में जुटी है, लेकिन चाहतकर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार का कहना है कि नपीनो ऑटो, मुंजाल शोवा व कई अन्य प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद पिछले काफी समय से चले आ रहे हैं। प्रबंधन विभिन्न प्रतिष्ठानों के सामूहिक समझौतों का भी नहीं निपटारा कर रही है। मानेसर व उद्योग विहार क्षेत्र में श्रमिक अशांति व्याप्त होती जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के श्रमायुक्त के समक्ष भी विभिन्न प्रतिष्ठानों के विवादों को समाधान के लिए रखा गया, लेकिन समझौता वार्ताओं में कोई भी समाधान नहीं निकला। इन समस्याओं को लेकर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिला और उनसे आग्रह किया कि श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों व समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनके इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में श्रमिक नेता सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, श्यामलाल, सतीश कुमार, विजय गुलाटी, समुंद्र सिंह, नवराज दहल, नरेश कुमार, परशुराम व कुलदीप ङ्क्षसह शामिल रहे।

Comment here