NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

कुष्ठाश्रम में जरुरतमंदों को भेंट किए गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री

गुरुग्राम। कडक़ड़ाती इस ठंड में दिल्ली-एनसीआर के जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन का अभियान जारी है। इसी क्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित दीप कुष्ठ आश्रम पहुंचकर न केवल उनका हालचाल जाना, अपितु उन्हें खाद्य सामग्री व गर्म वस्त्र भी भेंट किए। संस्था के अध्यक्ष एमपी शर्मा का कहना है कि संस्था कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, पौधारोपण, स्वच्छता तथा कुष्ठ रोगियों, मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग तथा अन्य वंचित वर्गों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की गई, उनके जीवन एवं कार्यों पर प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए गए। मंजुल शर्मा, आश्रम के सिदप्पा, राजकुमार गुप्ता, सरनजीत आदि का कहना है कि संस्था वंचित वर्गों में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है। सभी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक गरिमा, संवेदना और सुशासन पहुंचाने के लिए एकजुट होना चाहिए। आयोजन के इस अभियान में कुमकुम, ममता, नंद कुमार आदि का सहयोग रहा।