NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

आत्मा की अमरता तथा संसार की नश्वरता का ज्ञान देती है श्रीमदभागवत गीता

गुरुग्राम। श्रीगीता जयंती के उपलक्ष्य में सैक्टर 9ए स्थित श्रीगौरी शंकर मंदिर परिसर में आयोजित किए जा रहे 3 दिवसीय गीता महोत्सव का 5 कुंडीय श्री कृष्ण कृपा यज्ञ के साथ समापन हो गया। गीता के मूल श्लोक भी पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर के आचार्य हरीश उपाध्याय का कहना है कि श्रीमदभागवत गीता व्यक्ति को कर्म, ज्ञान और भक्ति के मार्ग से जीवन की चुनौतियों का सामना करना सिखाती है, आत्मा की नित्यता बताती है और मोक्ष की ओर ले जाती है। गीता वेदों का सार है और आत्मा की अमरता तथा संसार की नश्वरता का ज्ञान देती है। उनका कहना है कि गीता का पठन-पाठन व श्रवण करना पापों से मुक्ति दिलाता है। गीता स्वयं में संपूर्ण ज्ञान का सार है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे बच्चों को गीता का महत्व समझाएं और सनातन संस्कृति का ज्ञान दें। पंडित सुधाकर व उनकी टीम द्वारा मंत्रोच्चार कर यज्ञ संपन्न कराया गया, जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा आहूतियां डाली गई। आयोजन के समापन पर प्रसाद भी वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष ग्रोवर, राज कुमार, विजय अरोड़ा आदि सदस्यों का बड़ा सहयोग रहा।