गुरुग्राम। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद वीरवार को मंत्री पद की शपथ ली गई। साईबर सिटी में निवास कर रहे बिहार के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन ने मिठाई वितरित कर जश्र मनाया। संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल व संदीप कुमार सिंह का कहना कि यह किसी एक राजनैतिक दल की जीत नहीं, अपितु बिहार की जनता-जनार्दन के विश्वास ओर विकास की जीत है। महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एनडीए सरकार की नीतियों पर पुन: विश्वास जताया है। बिहार का युवा भी नीतीश कुमार के साथ है। बिहार में गठबंधन की सरकार के स्वच्छ शासन ने लोगों का विश्वास जीता है। बिहार की जनता अब विकास चाहती है और जो काम बाकी रह गए थे, अब उन्हें पूरा किया जाएगा। जश्र मनाने वालों में ईश्वर सिंह, अनुज सिंह, अर्पित, श्रवण कुमार, रंजन, रोहित, राहुल राज, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।
बिहार में एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्साहित हैं बिहार मूल के लोग

