LifestyleNewsPhotographyTechnologyUncategorizedWorldअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

आईटीआई में रोजगार मेले में 108 युवाओं को मिली नौकरी

गुरुग्राम। जिला रोजगार कार्यालय गुरुग्राम एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी रंजीत रावत, संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत पात्र संस्थानों को प्रति कर्मचारी प्रति माह 3000 रुपये की सहायता तथा प्रथम बार रोजगार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफ (भविष्य निधि) मद में 15,000 रुपये की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। रोजगार मेले में 19 प्रतिष्ठानों ने भाग लिया, इसमें 205 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 108 युवाओं को रोजगार ऑफर (नियुक्ति प्रस्ताव) मिले।
विधायक मुकेश शर्मा ने रोजगार मेले में कहा कि कौशल शिक्षा (स्किल एजुकेशन) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप तकनीकी दक्षता बढ़ाना समय की आवश्यकता है। सरकार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोडऩे के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे स्वयं को विभिन्न ट्रेड (व्यवसायिक क्षेत्रों) में कुशल बनाकर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करें।