गुरुग्राम। शादी से मना करने पर युवती के दोस्त पर गोली चलाने के मामले में हथियार लाने वाला आरोपी पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो को काबू कर चुकी है। अब इस मामले में पुलिस थाना उद्योग विहार गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कैलाश नाथ (उम्र-50 वर्ष) निवासी गौराखुर्द, जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को गौराखुर्द उत्तरप्रदेश से काबू किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने आरोपी विपिन को अवैध हथियार देशी कट्टा 13 हजार रुपए में बेचा था। जिससे आरोपी विपिन ने वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश नाथ को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बता दें कि 23 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना उद्योग विहार की पुलिस टीम को सुबह करीब 10 बजे एक सूचना मिली थी कि गांव डूंडाहेउ़ा के पास एक युवक द्वारा युवती पर गोली चला गई है। इस सूचना पर थाना उद्योग विहार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर एक लडक़ी शिवांगी (उम्र-25 वर्ष) घायल अवस्था में मिली। युवती के बाएं कंधे पर गोली लगी हुई थी। पुलिस की ईआरवी-302 की पुलिस टीम द्वारा पीडि़ता को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया गया। पीडि़ता ने पुलिस टीम को बताया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। एक लडक़े विपिन निवासी दिलशादपुर तेजी बाजार, जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को यह दो साल से जानती है। वह उसके साथ शादी करना चाहता था। इसे शादी करने के लिए कह रहा था। उसने विपिन को शादी करने से मना किया था। 23 अक्टूबर को सुबह पौने दस बजे जब यह कंपनी में जा रही थी तो विपिन आया और उसे बोला कि कमरे में चलो शादी कि बात करनी है। पीडि़ता ने ऐसा करने से मना कर दिया। विपिन ने तुरंत बैग से हथियार निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली इसके कंधे पर लगी। इसी शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस थाना उद्योग विहार ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विपिन (उम्र 33 वर्ष) निवासी दिलशादपुर तेजी बाजार, जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को होली चौक गुरुग्राम से 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह एक निजी कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। वह और पीडि़त युवती आपस में दोस्त थे। वह युवती से शादी करना चाहता था। युवती ने उससे बात तक करनी बंद कर दी थी। शादी से भी इंकार कर दिया था। इसी के चलते उसने गोली चलाई।
युवती पर गोली चलाने के मामले में हथियार देने वाला काबू

