NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तालाब पर लगाया सूचना पट्ट

गुरुग्राम। छठ महोत्सव का आयोजन पूर्वांचल समाज की विभिन्न संस्थाएं कर रही हैं। सूर्य को अध्र्य देने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तालाब भी बनाए गए हैं और उनमें जल भरने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। बसई गांव स्थित बड़े तालाब पर पूर्वांचली समाज के लोग अस्त व उदय होते सूर्य को अध्र्य देंगे। पूर्वांचल समाज के छोटे लाल प्रधान का कहना है कि बसई तालाब बड़ा गहरा है। इसलिए अध्र्य देने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे तालाब के बीच न जाएं। किनारे पर ही सूर्य को अध्र्य दें। उनका कहना है कि इसके लिए तालाब के पास कई जगह सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। इनके माध्यम से भी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे गहरे तालाब के बीच में न जाएं, क्योंकि कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। हालांकि वॉलंटियर्स को भी सचेत किया गया है कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें और किसी आपात काल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार भी रहें।