NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

आज धूमधाम से मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व

गुरुग्राम।दीपावली 5 दिवसीय महापर्व है, जिसका प्रारंभ आज धरतेरस से होने जा रहा है। इस पर्व को महालक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। आज शनिवार को धनतेरस पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सोना-चांदी, व स्टील आदि के बर्तनों की भी खूब खरीददारी होगी। दुकानें सजी हुई हैं। लोग अपनी सामथ्र्यनुसार खरीददारी करेंगे। ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर भी दे रहे हैं। कुछ ज्वैलर्स तो आभूषणों के मैकिंग चार्ज में भी रियायत देने से नहीं चूक रहे हैं। ज्वैलर्स के यहां आभूषणों की कई नई रैंज आई है। भगवान गणेश व लक्ष्मी की सोने-चांदी की मूर्तियों की बिक्री केे लिए ज्वैलर्स ने व्यवस्था की हुई है। हालांकि सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम करीब डेढ़ लाख को पार करने जा रही हैै। ज्वैलर्स का कहना है कि बढ़ती सोने की कीमत भी ग्राहकों विशेषकर महिलाओं के उत्साह को नहीं रोक पा रही है। आभूषणों की धनतेरस पर आज जबरदस्त बिक्री होगी। बड़ी संख्या में लोगों ने आभूषणों की खरीददारी के लिए एडवांस बुकिंग भी कराई हुई है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि धनतेरस पर त्रयोदशी तिथि की शुरुआत जहां आज दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर होगी, वहीं इसका समापन कल दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर होगा। पूजा का समय सायं 7 बजकर16 मिनट से 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि दीपावली 5 दिवसीय महापर्व होने के कारण प्रथम दिन धनतेरस, दूसरे दिन नरक चौदस, तीसरे दिन दीपावली, चौथे दिन गोवर्धन व 5वां दिन भाई दूज के रुप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शहर के मुख्य सदर बाजार, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, सभी आवासीय सैक्टरों के माकिट, सोहना चौक सहित अन्य क्षेत्रों स्थित मार्किटों व शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित शॉपिंग मॉल्स में धरतेरस मनाने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। दुकानदारों ने हर श्रेणी का सामान बिक्री के लिए रखा हुआ है।