LifestyleNCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

सर्कस जैसी पारंपरिक कलाएं भारतीय संस्कृति का हैं अभिन्न हिस्सा : गार्गी कक्कड़

गुरुग्राम।गौशाला ग्राउण्ड में रॉयल सर्कस का शुभारंभ हो गया है, जिसका उद्घाटन भाजपा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने विधिवत रुप से किया। इस अवसर पर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। गार्गी कक्कड़ ने कलाकारों से भेंट कर उनकी कला की सराहना करते हुए कहा कि सर्कस जैसी पारंपरिक कलाएं भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। जिन्हें ये कलाकार आज भी जीवंत रखे हुए हैं। अपनी कला के माध्यम से वे आमजन का मनोरंजन भी करते रहे हैं। सर्कस प्रबंधन का कहना है कि गुरुग्रामवासियों की मांग पर सर्कस का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिदिन 3 शो होंगे। इस अवसर पर विपिन जायसवाल, प्रकाश राय, बीएन लाल, रणधीर राय सहित बड़ी संख्या में सर्कस प्रेमी भी मौजूद रहे।