NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

गुडगांव, : धार्मिक संस्था अखंड संकीर्तन मंच द्वारा सैक्टर 9ए स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर परिसर मेें आयोजित की जा रही श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन काशी की कथाव्यास आराधना देवी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग की कथा का संगीतमय शैली में वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास आराधना देवी ने कहा कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। कथा व्यास ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। संस्था के प्रवक्ता एसके तिवारी ने बताया कि कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे। कथा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया। प्रसाद का वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।