LifestyleNCRNewsScienceTechnologyTravelUncategorizedअर्थव्यवस्थादेश

2 दिवसीय आईसीपी की वार्षिक परिषद 2025 का हुआ आयोजन

गुरुग्राम। सलवान एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में 2 दिवसीय इंटरनेशनल कन्फेडरेशन ऑफ प्रिंसिपल्स (आईसीपी) की वार्षिक परिषद 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें 20 से अधिक देशों के शिक्षा-प्रतिनिधियों व छात्रों ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक का कहना है कि आयोजन में कार्यात्मक नेतृत्व और लीडरशिप इन एक्शन पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ वैश्विक शैक्षणिक नेतृत्व की चुनौतियों और अवसरों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन के प्रथम दिवस पर नेतृत्व कौशल डेटा- विश्लेषण एवं सहयोग का समागम देखने योग्य था। सत्र का प्रारम्भ सांस्कृतिक गतिविधियों और योग अभ्यास से हुआ। स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ओईसीडी के प्रतिनिधि यूरी बेल्फाली ने वैश्विक पीआईएसए डेटा प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट किया कि तकनीकी प्रगति के बावजूद विश्वभर में गणितीय दक्षता में गिरावट आई है। द्वितीय सत्र में संचालक डेमियन व्हाइट ने आयरिश प्राइमरी प्रिंसिपल्स नेटवर्क के शोध के आधार पर जानकारी दी कि सतत नेतृत्व के मार्ग में प्रशासनिक बोझ और थकान एक वैश्विक समस्या मानी जाती है। डॉ. प्रसाद मेडुरी, लिंडर्ट-जान वेल्डहुइजेन, हिमांशु गुप्ता, डॉ. वेदिता रेड्डी आदि ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे 2023 के अंतर्गत सुधारों पर चर्चा की। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।