NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

शक्ति संपन्न जाति भेद विहीन आत्मनिर्भर बने हमारा समाज : प्रताप सिंह

गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा गुरुग्राम महानगर के विभिन्न स्थानों पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की परंपरा के अनुरूप यह कार्यक्रम अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति की सशक्त प्रेरणा देता है। इस अवसर पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। नगरवासीयों ने इस पथ संचलन को देखकर न केवल संगठन की शक्ति का अनुभव किया, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का सशक्त संदेश आत्मसात करते दिखाई दिए। यही वजह रही कि पथ संचलन के मार्ग में खड़े लोगो ने स्वयंसेवकों पर न केवल पुष्प वर्ष की बल्कि भारत माता,वन्देमातरम के जय घोष से उनका आ अभिनंदन किया। इस अवसर पर गुरुग्राम में 17 कार्यक्रम हुए उनमे से 2 में विश्व हिंदू परिषद संयुक्त महासचिव डा. सुरेंद्र जैन, हरियाणा प्रान्त संघचालक प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही। समरसता, शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने के मुद्दों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। डा. सुरेंद्र जैन व प्रताप सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज में अच्छा करना, और बुराई को रोकना और बुराई को अच्छे की तरफ मोडऩा शक्ति का प्रतिपादन रहा है। शक्ति केवल अच्छा कार्य करना ही नहीं बल्कि बुरा रोक सके इसे भी शक्ति कहते है। आरएसएस द्वारा महानगर के विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डा. अर्पित जैन, ब्रिगेडियर सतीश सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।