NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 भाजपा ने की विभिन्न मोर्चां के अध्यक्षों की घोषणा

गुरुग्राम। भाजपा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन में जुटी है। विभिन्न प्रकोष्ठों में सदस्यों की नियुक्तियां कर उन्हें भाजपा के कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी सौंप रही है, ताकि अधिक से अधिक प्रदेशवासी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसी क्रम में जिला गुरुग्राम महानगर के कार्यों को वर्तमान में सुचारु रुप से चलाने के लिए विभिन्न मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्तियां की गई है। जिलाध्यक्ष अजीत यादव का कहना है कि जहां पवन यादव को ओबीसी मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं एससी मोर्चा की जिम्मेदारी कुलदीप चौहान व किसान मोर्चा की जिम्मेदारी भाजपा के कर्मठ वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित भारद्वाज को सौंपी गई है। अजीत यादव का कहना है कि यह नियुक्तियां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली व  जिला प्रभारी राजकुमार वोहरा से विचार-विमर्श करने के उपरांत की गई हैं।