गुरुग्राम।स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिकतम स्वास्थ्य सेवाएं साईबर सिटी क्षेत्र में उपलब्ध कराने के लिए एक प्रकार की होड़ सी लगी हुई है। इस क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान आधुनिकतम तकनीक की सुविधाएं देने में जुटे हैं। हालांकि गुरुग्राम को मेडिकल हब के नाम से भी जाना जाता है। देश ही नहीं, अपितु खाड़ी देशों के पीडि़त भी अपना उपचार कराने के लिए गुरुग्राम स्थित विभिन्न अस्पतालों में आते रहे हैं। इसी क्रम में आर्टिमिस अस्पताल ने आधुनिक हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट सेंटर का शुभारंभ हैदराबाद के केआईएमएस अस्पताल के सहयोग से कर दिया है। इस अस्पताल के फाउंडर-डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन डॉ. संदीप अतवार का कहना है कि उत्तर भारत के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा और वह स्वयं इस केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। आर्टेमिस अस्पताल के चेयरमैन ओंकार एस कंवर का कहना है कि आर्टेमिस ने हमेशा से इस बात में विश्वास किया है कि एडवांस्ड हेल्थकेयर को सभी मरीजों की पहुंच में होना चाहिए। हमारा यह प्रयास रहेगा कि उत्तर भारत के लोगों को ट्रांसप्लांट के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. देवलीना चक्रवर्ती का कहना है कि इस केंद्र का लाभ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और आसपास के प्रदेश के ऐसे मरीजों को मिल सकेगा जो हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट के लिए दक्षिण भारत नहीं जा सकते। उनका उपचार कम लागत में और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा सकेगा। डॉ. संदीप अतवार का कहना है कि प्रतिवर्ष हार्ट या लंग ट्रांसप्लांट कराने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधनके अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट कराने वालों को नहीं जाना पड़ेगा दक्षिण भारत : डा. संदीप अवतार
