गुरुग्राम। पंजाब में भारी बारिश के बाद आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों सहायता के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार सहित सामाजिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं। संस्थाएं पीडि़तों के लिए लगातार राहत सामग्री भेजकर जरुरतमंदों की सहायता में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का संचालन करने वाली सामाजिक संस्था मैत्री कल्याण मंच द्वारा न्यू कालोनी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। मंच के एसएस दहिया का कहना है कि बाढग़्रस्त क्षेत्रों में ज़रूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए खाद्यान्न, वस्त्र, दवाइयाँ तथा आवश्यक सामान एकत्रित कर भेजा गया है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह आगे आकर ज़रूरतमंदों की मदद करे। मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों ने भी राहत सामग्री एकत्रित करने में सक्रिय सहयोग दिया। उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग बाढ़ पीडि़त परिवारों की सहायता के लिए आगे आएं और मानवता की इस सेवा में अपना योगदान दें।
मैत्री कल्याण मंच ने पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजी राहत सामग्री
