गुरुग्राम। समाजवादी नेता डा. राममनोहर लोहिया के अनुयायी 104 वर्षीय पंडित सोरण लाल का गत सायं निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार वीरवार को उनकेे पैतृक गांव उत्तरप्रदेश के सहारणपुर जिले के गांव पठेड़ बर्थाकायस्थ में किया गया। उनके सुपुत्र रमेश चंद कपिल का कहना है कि उनके अंतिम संस्कार में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा उनके शुभचिंतक भी शामिल हुए औैर सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर अंतिम नमन किया। कपिल का कहना है कि पंडित सोरण लाल अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका कहना है कि उनकेे पैतृक गांव में उनकेे आवास पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि पंडित सोरण लाल समाजवादी नेता डा. राममनोहर लोहिया के प्रबल अनुयायी थे और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य किया था। वह धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे और क्षेत्र में अच्छा-खासा उनका प्रभाव भी था।
पंडित सोरण लाल का 104 वर्ष की आयु में निधन
