NCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

योग गुरु शालिनी इंडियन योगिनी एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष मनोनीतएएसआर व आरएसएसए ने किया सम्मानित

गुरुग्राम।सामाजिक  संस्था ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउण्डेशन व आरएसएसए द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य व योग प्रेमी शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष एमपी शर्मा व मनोज यादव का कहना है कि योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ को इंडियन योगिनी एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। वह प्रतिदिन सैक्टर 4 स्थित शिव पार्क में प्रात: योग कक्षाओं का संचालन करती हैं, जिनमें शारीरिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवनशैली सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। नीलम वत्स ने कहा कि शालिनी स्वास्थ्य, समरसता और सेवा की प्रेरक प्रतीक हैं। गुरुग्राम जैसी तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली के बीच वे संतुलन, स्वास्थ्य और सेवा की एक उज्ज्वल किरण बनकर उभरी हैं। अनीता यादव ने कहा कि शैक्षिक पृष्ठभूमि और योग व आयुर्वेद में उच्च योग्यता प्राप्त करने के बाद शालिनी ने कॉरपोरेट करियर को त्यागकर आत्मविकास और सेवा का मार्ग चुना। आयोजन को वेदप्रकाश मनचंदा, केके गुप्ता, भारतभूषण बांगिया, रवि कंबोज, नीरु गुप्ता, पूनम वर्मा आदि ने संबोधित किया। आयोजन में एससी तनेजा, नरेश आहूजा, केसी कपूर, सुनीत खुराना, राजकुमार गुप्ता, मंजू खत्री, सुधा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।