गुरुग्राम। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय परिसर में गत दिवस भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन प्राचार्या प्रो. डा. पुष्पा अंतिल की अध्यक्षता में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के उद्योग एवं वन मंत्री राव नरवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व व वर्तमान छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मीडिया अधिकारी प्रो. डॉ.राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राचार्या डा. पुष्पा अंतिल ने उद्योग एवं वन मंत्री को महाविद्यालय में 18 कमरों व छात्रावास की आवश्यकता के बारे में विस्तार सेे अवगत कराया। उनका कहना है कि 18 कमरों के लिए पूर्व प्रिंसिपल डा. वीरेंद्र अंतिल द्वारा किए गए प्रयासों को अब अमलीजामा पहनाने का समय आ गया है। क्योंकि कई महत्वपूर्ण विषयों की भी शिक्षा दी जाएगी। छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी, ऐसे में कक्षा कक्षों की आवश्यकता बढ़ जाएगी। सरकार द्वारा इसे मॉडल संस्कृति कॉलेज नामित किए जाने के कारण इसकी मूलभूत आवश्यकताओं की प्रति पूर्ति के लिए प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। उद्योग एवं वन मंत्री राव नरवीर सिंह ने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय परिसर में कमरों व छात्रावास के निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
महाविद्यालय में कक्षा कक्षों का कराया जाएगा निर्माणा : राव नरवीर
