NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

पुलिस अधिकारी को भी किया सम्मानित

गुरुग्राम।स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की बड़ी धूम रही। जहां देशवासियों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, वहीं प्रदेश सरकार ने बहादुर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इसी क्रम में पुलिस सब इंस्पेक्टर लखपत राय को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्मानित किया। लखपत राय ने डीएलएफ क्षेत्र में दर्ज एक मामले की जांच करते हुए आरोपी को ग्वालियर मध्यप्रदेश से अपने साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और उनसे नगदी व चोरीशुदा रुपयों से खरीदी गई गाड़ी भी बरामद की थी। उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। लखपत राय का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह सजग हैं। जो जिम्मेदारी उन्हें दी जाती है, उसको वह पूरी तरह से निभाते भी हैं।