गुरुग्राम। कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के छात्रों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चलता रहा। इसी क्रम में पालम विहार स्थित रेजांगला स्मारक पर पूर्व सैनिकों व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहीदों को नमन किया। पूर्व सैनिक डा. टीवी राव ने कहा कि देश कारगिल के जवानों का सदैव ऋणी रहेगा। सैनिकों की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। वे सीमाओं की रक्षा करते हैं तो तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय फौज के हौंसले बड़े बुलंद हैं। फौज किसी भी आक्रामक कार्यवाही का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए तैयार है। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जेवीएस यादव, एके दास, शीशराम यादव, श्याम जौनपुरिया, करतार सिंह, दीपचंद, नंदलाल, बादलराम, राधेश्याम, देवेंद्र सिंह, मदन सिंह, महावीर सिंह, राजेश पटेल, गौरवमणि त्रिपाठी, राजेश कुमार, मीर सिंह यादव आदि शामिल रहे।