NCRUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

मामला अधिवक्ताओं के चैंबरों की भूमि उपलब्ध कराने कादूसरे दिन भी एसोसिएशन के सदस्यों की रही भूख हड़ताल जारी

गुरुग्राम। जिला बार एसोसिएशन ने अदालत में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के चैंबरों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की हुई है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी उनकी हड़ताल जारी रही। इस हड़ताल में बार के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता तथा युवा अधिवक्ता भी बढ़-चढक़र सहयोग कर रहे हैं। 2 दिन से जिला एवं श्रम अदालतों में कार्य बाधित चल रहा है। जिला बार एसोसिएशन ने प्रॉक्सी एडवोकेट की व्यवस्था अदालतों में की हुई है, ताकि मुवक्किलों को उनके मामलों में आगामी तारीखें दिलाई जा सकें और मुवक्किल परेशान न हों। दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं का जोश देखने लायक था। उनका कहना है कि जब तक उन्हें जस्टिस टॉवर के पास चैंबर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करा दी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते दिखाई दिए। श्रम अदालत में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं का भी इस आंदोलन को पूरा सहयोग मिल रहा है। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कौशिक व महासचिव अनिल पंवार का कहना है कि श्रम न्यायालय में भी 2 दिन से काम बाधित है और उनकी पूरी एसोसिएशन जिला बार एसोसिएशन के आंदोलन को पूरा सहयोग व समर्थन कर रही है। अधिवक्ता नारेबाजी करते दिखाई दिए।