NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

श्रावण के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की मंदिरों में रही भीड़सच्चे मन से पूजा करने पर मिलता है भगवान शिव का आशीर्वाद

गुरुग्राम। श्रावण माह के पहले सोमवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित मंदिरों, शिवालयों तथा आश्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। प्रात: से ही श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचने शुरु हो गए थे। यह क्रम दोपहर तक चलता रहा। शहर के भूतेश्वर, घंटेश्वर, सिद्धेश्वर, गुफावाला मंदिर, सैक्टर 9ए स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर, सैक्टर 4 के श्रीकृष्ण, शिव मंदिर, राम मंदिर, सूर्य विहार का माता वैष्णो देवी मंदिर, गीता भवन, बाबा प्रकाशपुरी आश्रम, गीता आश्रम, अर्जुन नगर के शिव मंदिर, सुदर्शन, प्रेम मंदिर, प्रताप नगर स्थित श्रीराम मंदिर, गढ़ी हरसरु स्थित माता वैष्णो मंदिर, पटौदी क्षेत्र के इंच्छापुरी स्थित शिव मंदिर आदि में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने आक, धतूरा, शहद, बेलपत्र, दूध आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। पंडित डा. मनोज शर्मा का कहना है कि शिव पुराण में भी उल्लेख है कि अन्य दिनों की अपेक्षा श्रावण माह के सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर कई गुणा लाभ मिलता है। शिव के रोद्र रूप को उग्र माना जाता है लेकिन प्रसन्न होने पर ये तीनों लोकों के सुखों को श्रद्धालुओं के लिए सुलभ कर देते हैं। श्रावण माह में रूद्र ही सृष्टि के संचालन का कार्य देखते हैं। सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से विनम्रता, तीव्र बुद्धि तथा अन्य कई विशेषताएं आशीर्वाद के रूप में शिवभक्त को मिलती हैं। मंदिरों में महिलाओं, युवतियों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।