गुरुग्राम। कावडियों को कावड़ लाने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसके लिए भी प्रशासन व धार्मिक संस्थाओं ने तैयारियां की हुई हैं। कावडिय़ों को चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संस्था हर-हर महादेव पिछले कई वर्षों से जुटी हुई है। प्रतिवर्ष संस्था कावड़ के दौरान कावडियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराती रही है। संस्था के अध्यक्ष व निवर्तमान निगम पार्षद संजय प्रधान का कहना है कि कावडियों के लिए आज शनिवार को कार्यालय से सभी स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित मोबाइल वैन को हरिद्वार के लिए रवाना किया जाएगा, जिसमें आवश्यक दवाईयों के साथ-साथ फार्मासिस्ट व चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे और 23 जुलाई तक वे कावडियों को यथासंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जाने वाले श्रद्धालु बसों, रेलगाडियों व निजी वाहनों से जाएंगे। उनका कहना है कि अंबेडकर नगर स्थित उनके कार्यालय के निकट आज शनिवार को शिव जागरण का आयोजन होगा, जिसमें गायक भगवान शिव के भजनों का गुणगान करेंगे। आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी। आयोजन के समापन पर भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें।