गुरुग्राम। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने घोषणा की है कि आगामी 11 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक राजस्थान के जयपुर में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह 9 दिवसीय महायज्ञ सनातन धर्म की रक्षा और धर्म विरोधियों के समूल विनाश के लिए समर्पित रहेगा। उनका कहना है कि महायज्ञ में जहां राष्ट्र विरोधी शक्तियों का खुला प्रतिकार किया जाएगा, वहीं यज्ञ में शास्त्रोक्त नियमों का पालन किया जाएगा। देसी नस्ल की गौमाता का घृत और शुद्ध हवन सामग्री का उपयोग होगा। सभी श्रद्धालुओं को यज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। महामंडलेश्वर का कहना है कि जब तक सनातन धर्म की रक्षा नहीं होगी तब तक मानवता की रक्षा की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। सनातन की रक्षा से ही मानवता की रक्षा का रास्ता निकलेगा।