NCR

प्रदेश की कला और संस्कृति से आमजन को रुबरु कर रही है हरियाणा कला परिषद : संजय भसीन

गुरुग्राम। हरियाणा कला परिषद द्वारा विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदेश की कला और संस्कृति को विस्तार दिया जा रहा है। इसी क्रम में भारत विकास परिषद गुरुग्राम शाखा द्वारा सैक्टर 4 स्थित वैश्य समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रकाश मलिक एवं उनके साथियों ने हरियाणवी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। एक ओर जहां कलाकारों के नृत्य ने सभी को आनंदित किया, वहीं कलाकारों की वेशभूषा, ऊर्जा तथा संगीत लोगों को बांधे रखने में सफल रहा। कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक संजय भसीन विशेष रुप से उपस्थित रहे। कला परिषद की गतिविधियों की चर्चा करते हुए संजय भसीन ने परिषद के सराहनीय कार्यों से लोगों को अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद द्वारा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को और शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शाखा के लिए सहयोग करने वाले सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर परिषद के देवेश गुप्ता, सुनील गर्ग, प्रवेश गर्ग, प्रतिभा बंसल, प्रदीप जैन, श्रीचंद गुप्ता, दिनेश  अग्रवाल, नवीन गुप्ता, सुभाष  गुप्ता, मीना, प्रतिमा, सुमन आदि उपस्थित रहे।