गुरुग्राम। आरडब्ल्यूए सेंटर ग्राउण्ड न्यू कालोनी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान दलीप लूथरा की अगुवाई में प्रताप नगर स्थित डेरावाल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बोधराज सीकरी को हरियाणा पंजाबी बिरादरी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर फूलमाला पहनाकर बधाई दी। प्रधान दलीप लूथरा ने कहा कि बोधराज सीकरी समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। वह सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पंजाबी समाज को एकजुट करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने गुरुग्राम की कई संस्थाओं को एक साथकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभाई है। लूथरा ने कहा कि आजादी से लेकर देश के सर्वांगीण विकास में पंजाबी समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पंजाबी बिरादरी के लोगों ने बिना किसी आरक्षण के अपने पुरुषार्थ के बल पर उच्च मुकाम हासिल किया। आज देश के विकास में समाज पूरा योगदान दे रहा है। बोधराज सीकरी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनके हाथों में समाज की कमान सौंपे जाने से समाज का विकास और उत्थान अवश्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में लीगल एडवाईजर सुभाष ग्रोवर अधिवक्ता, आरडब्ल्यूए के चेयरमैन सतीश आहूजा, महासचिव संजय मदान, सुभाष डूडेजा, अश्विनी वर्मा, रमेश कामरा, विजय वर्मा, अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।